रांची। जदयू के प्रदेश महासचिव संतोष सोनी और वरिष्ठ नेता मधुकर सिंह ने गुरुवार को विधायक सरयू राय से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी संक्षिप्त चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद संतोष सोनी ने कहा कि पार्टी में विधायक सरयू राय के शामिल होने के बाद हम लोगों की यह पहली औपचारिक मुलाकात थी। कहा, सरयू राय के पार्टी में आने से विधानसभा चुनाव में फायदा होगा।