किशनगंज। सदर थाने की पुलिस ने एनएच 27 पर खगड़ा के समीप से कुख्यात शराब तस्कर अनुप दास को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर पुलिस ने बंगाल से शराब लेकर जिले में प्रवेश करने के दौरान वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के समीप रुईधासा ओवर ब्रिज से शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

सदर थाना के एएलटीएफ प्रभारी रविशंकर कुमार को गुप्त सूचना मिला था कि एक शराब तस्कर बंगाल से शराब लेकर किशनगंज बस स्टैंड आ रहा है। सूचना मिलते ही एएलटीएफ प्रभारी अपने टीम के साथ बस स्टैंड पहुंचकर तस्कर के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तस्कर बस स्टैंड से एक ई-रिक्शा में सवार होकर रुईधासा ओवरब्रिज से डे मार्केट की तरफ जा रहा था। जिसके बाद टीम ने पीछा करते हुए ई-रिक्शा को रोक कर सवारी की जब तलाशी ली गई तो तस्कर के पास बैग से शराब बरामद हुआ।

शराब बरामद होते ही तस्कर को गिरफ्तार कर सदर थाना लाया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर अनूप कुमार दास लाइन पाड़ा वार्ड नं. 18 का रहने वाला है और लंबे समय से शराब का तस्करी करते आ रहा है। पूर्व मे भी उत्पाद विभाग की टीम ने कुछ माह पूर्व उसके घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था वहीं जेल से निकलते ही फिर से शराब तस्करी करने लगा था। वही इस बार सदर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने शराब तस्कर अनूप के पास से लगभग 5 लीटर से अधिक शराब बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर बंगाल से शराब लाकर अपने घर से ही शराब का बिक्री करता था। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version