रांची। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन द्वारा नई पार्टी बनाने के ऐलान करने का बाद वह लगातार समर्थकों से मिल रहे हैं। इसी क्रम में वह तीसरे दिन आदित्यपुर नगर और ग्रामीण क्षेत्र के समर्थकों से मिले। इस दौरान चंपाई सोरेन लोगों के प्रति जनसमर्थन देखकर भावुक हो गये।

नई पार्टी बनाने के एलान करने के बाद चंपाई ने क्या कहा ?
पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन अपने नए अध्याय के शुरूआत के तीसरे दिन आदित्यपुर में समर्थकों से मिल रहे हैं। समर्थकों से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी जिस संगठन को तैयार करने के लिए न्यौछावर कर दी उसे तोड़ना बिल्कुल मेरा उद्देश्य नहीं है।

किस कारण शिबू सोरेन को नहीं बता सके परेशानी ?
चंपाई ने कहा कि वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे दिशोम गुरू शिबू सोरेन से बात नहीं कर सके। इस वजह से वह अपना दुख बताने के लिए उचित जगह नहीं मिली। झामुमो से अलग होने का यही कारण था। उन्होंने कहा कि मैं अपनी राह पर अकेला निकला था, लेकिन मात्र तीन दिन में ही मुझे अपार समर्थन मिलने लगा है। इस कारण से मैनें अब नया संगठन तैयार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए मैंने सात दिन का समय लिया है, जिसमें एक दिन पार हो गया। अब बाकी बचे छह दिन में सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version