रांची। क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री सह विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में संकेत दिये कि वे राजनीति में अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे। संभावना जतायी जा रही है कि सौरभ तिवारी अगले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाते नजर आयेंगे। गौरतलब है कि फरवरी 2024 में सौरभ तिवारी ने क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी ।अपना आखिरी मैच झारखंड की टीम से राजस्थान के साथ खेलते हुए उन्होंने अपने 17 साल लंबे क्रिकेट करियर को विराम दिया था।