रांची। राज्य सरकार ने गोड्डा नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राहुल आनंद से स्पष्टीकरण पूछा है। राहुल आनंद अभी वाणिज्य कर विभाग में उप सचिव पद पर कार्यरत हैं। उनके कार्यकाल में गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में बरती गयी अनियमितता के खिलाफ आरोप लगा है। मामला जुलाई 2023 के आसपास का ह।ै गड़बड़ी की बात सामने आने पर गोड्डा डीसी ने प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा सरकार से की थी।
मामले पर विभागीय कार्यवाही भी चलाने का फैसला लिया गया है। नगर विकास विभाग ने राहुल आनंद से एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले में स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन निदेशालय ने भी जांच प्रतिवेदन दिया है।