रांची। आइएमए झारखंड चैप्टर और झासा की बैठक रविवार को आइएमए भवन में हुई। अलग-अलग जिलों से आये डॉक्टर्स ने सरकार द्वारा हाल में लिये गये बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य किये जाने के मसले पर चिंता जतायी। आइएमए के सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डॉक्टर्स का संगठन बायोमीट्रिक अटेंडेंस पद्धति का विरोध नहीं करता, पर वर्तमान में पलामू, साहिबगंज और गढ़वा में इसे वेतन से जोड़ा गया है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड के सभी चिकित्सक 20 अगस्त से बायोमीट्रिक अटेंडेंस का बहिष्कार करेंगे। बैठक में डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह, डॉ भारती कश्यप, डॉ प्रभा रानी प्रसाद, डॉ अजय कुमार, डॉ अभिषेक सहित अन्य भी शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version