-मेडिकल कॉलेज और छात्रावास की सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश
रांची। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद रांची जोन के आइजी अखिलेश कुमार झा ने सभी जिला के एसएसपी और एसपी के बैठक की। आइजी ने सभी एसएसपी और एसपी को अपने-अपने जिले में संचालित हो रहे मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज के अलावा सरकारी अस्पताल, फार्मेसी कॉलेज और उसके हॉस्टल की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। सभी एसएसपी और एसपी से स्पष्ट कहा गया है कि मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के अलावा हॉस्टल की सुरक्षा में किसी हाल में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। थानेदार को संबंधित इलाके में संचालित होनेवाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल की सुरक्षा को लेकर सजग रहना होगा। थाना प्रभारी लगातार मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल में जाकर सुरक्षा की आॅडिट करें। आॅडिट के दौरान जहां भी सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरत लगे, प्रबंधन से बातचीत कर सलाह दें, ताकि समय रहते व्यवस्था चुस्त की जा सके। मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के अलावा छात्रावास में प्रवेश से पहले आईकार्ड या पास दिखा कर ही प्रवेश करने की व्यवस्था बहाल कराये। आइ कार्ड या पास दिखा कर प्रवेश करने की व्यवस्था बहाल होने से परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगायी जा सकेगह।
प्रबंधन को दुरूस्त करानी होगी बाउंड्री वॉल, बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर लगानी होगी रोक
आइजी ने एसएसपी और एसपी को आदेश दिया है कि सभी अपने-अपने थानेदार से वैसे नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल के अलावा अस्पताल तो चिह्नित कर लिस्ट तैयार करायें, जहां बाउंड्री ही नहीं की गयी है और लगातार बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा रहता हो। इसके बाद संबंधित संस्थान के प्रबंधन से बातचीत कर बाउंड्री वॉल को दुरूस्त कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी हाल में परिसर में बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा नहीं होना चाहिए। सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष से करायें मॉनिटरिंग की व्यवस्था, जरूरत हो तो निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात करे प्रबंधन।