पलामू। तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा के रहने वाले आमिर खान पिता शमशेर खान ने हथियार खरीद कर सुसाइड की थी। हथियार बेचने औऱ खरीदवाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उनकी पहचान जिले के मनातू के बंशीखुर्द निवासी नवाब खान पिता रईस खान औऱ चैनपुर के शाहपुर के रहने वाले सोनू शाह उर्फ देवा पिता मुमताज खान के रूप में हुई है।

नवाब हथियार बेचवाने में मेडिएटर की भूमिका निभाई थी, जबकि सोनू ने 22 हजार रुपए में 7 चक्रीय बंदूक बेचा था। नवाब को इसके लिए 1000 का कमीशन मिला था। सोनू को यह हथियार मेदिनीनगर के शास्त्री नगर की रहने वाली नमिता देवी ने रखने के लिए दिया था। बता दे कि नमिता देवी की कुछ महीने पहले सद्वीक चौक के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोनू का नमिता देवी के साथ गैर कानूनी कार्यों में सांठ गांठ थी।

तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने शनिवार को बताया कि 15 अगस्त को आमिर खान के द्वारा गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की घटना के बाद अनुसंधान के दौरान घटना में इस्तेमाल सात चक्रीय बंदूक बरामद किया गया था। अवैध हथियार होने के कारण मामला दर्ज कर इसकी खरीद बिक्री के बारे में छानबीन शुरू की गई।

पेशे से ड्राइवर आमिर खान की मुलाकात बंशीखुर्द के नवाब खान से हुई थी। नवाब ने बातचीत के क्रम में हथियार की आवश्यकता होने पर उससे संपर्क करने की बात कही थी। इधर, पत्नी से विवाद होने और लगातार इस मामले को लेकर पंचायती होने के कारण आमिर खान खुद से तंग आ गया था और उसने आत्महत्या की प्लानिंग कर ली थी।

आमिर ने 12 अगस्त को नवाब खान से हथियार दिलाने की बात कही। नवाब पहले से चैनपुर के शाहपुर के रहने वाले सोनू शाह उर्फ़ देवा से संपर्क में था। 5 प्रतिशत कमीशन पर हथियार दिलाने की बात कहकर 14 अगस्त को नवाब आमिर को लेकर शाहपुर पहुंचा औऱ देवा से सात चक्रीय देसी बंदूक एवं दो गोली दिलवायी। बदले में आमिर खान ने सोनू शाह के फोन पे नंबर पर 22 हजार ट्रांसफर किए थे तथा 1000 रुपए नवाब खान को मिला था।

आमिर ने जब आत्महत्या की तो उसके मोबाइल फोन को पुलिस ने जप्त करते हुए अनुसंधान में लाया तो पता चला कि उसने हथियार खरीदने के लिए पहले नवाब से संपर्क किया और फिर 22 हजार रुपए में सोनू उर्फ देवा से देसी बंदूक खरीदी थी। इसी के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई।

थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि हथियार की खरीद-बिक्री में शामिल किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा।

मर्जी से नहीं हुई थी आमिर खान की शादी
पुलिस के अनुसार आमिर खान और उसकी पत्नी के बीच विवाद की मुख्य वजह शादी थी। दरअसल, आमिर खान की मर्जी के बगैर उसकी शादी कर दी गई थी। आमिर इस शादी से खुश नहीं था। यही कारण है कि आमिर की उसकी पत्नी के साथ विवाद होते रहता था। 7 महीने पहले उसकी शादी हुई थी। रिश्तेदारी में ही शादी होने के कारण आमिर काफी तनाव में रहता था। लगातार पंचायती होने के कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। लगातार तनाव से गुजर रहा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version