रांची। कुख्यात अपराधी अमन साहू गैंग के जेल में बंद गुर्गे चंदन साव (27) को अदालत ने जमानत देने से इनकार किया है। एटीएस के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने शनिवार को उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका खारिज कर दी है।

एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे 17 जुलाई, 2023 को ओरमांझी इलाके से एक महिला के घर से गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से लोडेड रिवाल्वर, पांच जिंदा कारसूत, दो मोबाइल, फेक आधार कार्ड जिस पर पवन कुमार सिंह का नाम अंकित था लेकिन फोटो चंदन साहू का सटा हुआ बरामद किया गया था। उस पर आपराधिक साजिश के तहत रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी, टेरर एक्टिविटिज सहित अन्य आरोप है। वह एटीएस कांड संख्या 6/2023 मामले में जेल में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version