रांची। कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पिछले छह महीने से चंपाई सोरेन की जासूसी करायी जा रही थी। उन्होंने कहा, मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री हूं और हमारे देश का कोई भी मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों की जासूसी नहीं करता, लेकिन हेमंत सोरेन ने ऐसा किया। दिल्ली पुलिस ने चंपाई सोरेन की जासूसी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन हेमंत सोरेन ने कहा कि वे सुरक्षा देने के लिए भेजे गये थे। अगर ऐसा था, तो उनके पास हथियार क्यों नहीं थे। मैं हेमंत सोरेन को चेतावनी देता हूं कि हम दो महीने बाद इसका करारा जवाब देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version