गिरिडीह। झारखंड की महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का 21 से 50 उम्र तक की सभी वर्गो की महिलाओं-बहनों को लाभ दिलाने के लिए प्रखंडों की पंचायतों और गांवों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में शिविर लगाये जा रहे हैं। योजना को लेकर जिलेभर की महिलाएं-बहनें शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वे स्वयं भी आवेदन कर रही हैं और अन्य को आवेदन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। शनिवार से ही शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले भर में लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने को लेकर कैंप लगाये गये थे, लेकिन कुछ कैंपों में अव्यवस्था के बीच कैंप में आवेदन जमा करने आयी महिलाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मंगलवार को सतारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू गिरिडीह के सदर प्रखंड के तेलोडीह पंचायत भवन कैंप पहुंची। पंचायत भवन में मौजूद महिलाओं से सीएम मंइयां सम्मान योजना का फार्म भरने में आनेवाली परेशानियों से अवगत हुईं।
इस दौरान उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि फार्म भरने में आ रही तककीकी परेशानियों से सीएम अवगत हैं। जल्दी आप सभी के फार्म वगैर परेशानी के जमा होंगे। साथ ही कहा कि उनकी परेशानियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी बहनों के वास्ते इस योजना की शुरूआत की है। कल्पना सोरेन ने कहा कि फार्म भरने में हो रही परेशानी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन चितिंत हैं और विभागीय स्तर पर लगातार बैठकें कर तकनीकी अड़चनों को दूर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। शिविर की समय सीमा 10 अगस्त से बढ़ा कर 15 अगस्त तक कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि योजना में बिचौलियों से दूर रखने के वास्ते ही फार्म नि: शुल्क मुहैया कराये जा रहे हैं। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।