रांची। उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (पीएमएफएमई) योजना का औपचारिकीकरण बैंकर्स कॉन्क्लेव 2024 का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने बेहतर कार्य करनेवाले कई उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते छोटे उद्यमियों को राज्य सरकार के स्तर से दी जा रही मदद की जानकारी दी। कहा कि पीएमएफएमई एक महत्वपूर्ण योजना है।
इसका मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म खाद्य उद्यम के क्षेत्र में सूक्ष्म स्तर पर उद्यमियों को वित्तीय एवं तकनीकी सुविधा प्रदान किया जाना है। झारखंड सरकार द्वारा अब तक इस योजना के तहत कुल 153 करोड़ रुपये के निवेश से हजारों छोटे उद्यमियों को सब्सिडी प्रदान की गयी है। इस योजना के माध्यम से लगभग बारह हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर उद्योग विभाग के सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव सहित अन्य कई पदाधिकारी समेत कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे।

