खूंटी। खूंटी प्रेस क्लब के तत्वावधान में रविवार को खूंटी क्लब में शोकसभा का आयोजन कर खूंटी के वरिष्ठ पत्रकार और खूंटी प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर प्रेस क्लब के अध्यख रंजीत प्रसाद ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद जिले के सभी पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत थे। खूंटी के लोग उन्हें उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए हमेशा याद करेंगे।
पत्रकार अनिल मिश्र ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद एक बेबाक और निर्भीक पत्रकार थे। राजेंद्र प्रसाद पत्रकार के साथ ही एक सुलझे हुए टिप्पणीकार थे। डॉ नीरज मिश्रा ने राजेंद्र प्रसाद के साथ गुजारे क्षणों की याद करते हुए कहा कि सच्चाई के लिए किसी से भी लोहा लेने की कुवत राजेंद्र प्रसाद में थी। वे पत्रकार के साथ ही विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए थे। साथ ही गायत्री परिवार के तपोनिष्ठ साधक थे।
पत्रकार अजीत जयसवाल और वरिष्ठ समाजसेवी ज्योतिष भगत ने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजेंद्र प्रसाद ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के लए राजेंद प्रसाद हमेशा यादि किये जायेगे। किशोर कुमार गौझू ने कहा कि वे हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेगे। वे खूंटी में पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के सचिव कुमार सौरभ ने किया। मौके पर लोगों ने राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, शैलेश, मुजफ्फर हुसैन प्रिंस, गौरव कुमार, संजीव मांझी, सतीश शर्मा, चंदन कुमार, राहुल देव मिश्रा, नरेश गौंझू, कृष्णा मिश्रा, श्याम किशोर भगत, प्रदीप पांडेय, महेश चौधरी, मो. जुनैद, जयवीर लाल स्वर्णकार, पॉल भेंगरा, आनंद कुमार, प्रणव चौधरी, सुनील सोनी, मधुसूदन जायसवाल, रवींद्र बड़ाईक, सोनू अंसारी, ब्रजेश कुमार, गुंजन सहित कई पत्रकार और शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।