रांची। झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) रांची प्रक्षेत्र ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों के इंडस्ट्रियल एरिया में खाली पड़ी जमीनों के आवंटन के लिए पहल की है। जियाडा के रीजनल डायरेक्टर की ओर से इसके लिए आम सूचना जारी की गयी है। इसमें कहा गया है कि जियाडा अंतर्गत बरहे (चान्हो), सोसई (बुढमू), चकमें (बुढ़मू, रांची), सिल्क पार्क इरबा (रांची), तुपुदाना (रांची) जैसे इंडस्ट्रियल एरिया में अवस्थित कुछ भूखंड खाली हैं। उनमें रिक्त पड़े शेडों का आवंटन भी किया जाना है। इसी तरह लोहरदगा, गुमला (एमआइपी), डाल्टेनगंज (एमआइपी), पतरातू-1 (रामगढ), हजारीबाग, बरही (हजारीबाग), गरजा (सिमडेगा), पातागाई (घाघरा), झारगांव (चैनपुर, गुमला) में भी अवस्थित खाली पड़ी जमीनों और शेड के आवंटन की प्रक्रिया अपनाई जानी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जा सकता है।

आवेदन के क्रम में भूमि का नन रिफंडेबल- प्रोसेसिंग चार्ज भी लगेगा। एक एकड़ के लिए 10,000 रुपए और इससे अधिक पर 3 एकड़ तक 25,000 रुपए और इससे अधिक पर 50 हजार रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) लगेंगे। शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन होगा। भूमि का आवंटन जो है, जैसा है के आधार पर होगा। इसी आधार पर भूमि के रिजर्व प्राइस का निर्धारण किया गया है। रिजर्व प्राइस के अतिरिक्त आवंटी द्वारा अन्य सभी प्रकार के टैक्स देय होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version