रांची। अनिल कुमार जदली ने शनिवार को एनटीपीसी के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने 1993 में एनटीपीसी से अपने करियर शुरू की थी। अनिल कुमार जदली एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में कंपनी से जुड़े और वर्तमान में वह मानव संसाधन कार्य के शीर्ष पद पर हैं।

उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से कार्बनिक रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर (पीजी) किया है। एमडीआई, गुड़गांव से मानव संसाधन प्रबंधन में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की है। उन्हें ईएससीपी-ईएपी (पेरिस, बर्लिन और ट्यूरिन) से प्रबंधन और नेतृत्व प्रशिक्षण इनपुट भी मिला है। उनका तीन दशकों का करियर काफी शानदार रहा है।

लगभग एक दशक तक लाइन फंक्शन में काम करने के बाद 2004 में उन्होंने एचआर फंक्शन में काम करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एचआर प्रमुख सहित विभिन्न पदों पर एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं में सेवा दी। इसके बाद साल 2020 में वो कॉर्पोरेट एचआर में चले गये, जहां उन्होंने विभिन्न एचआर रणनीतियों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version