पूर्वू सिंहभूम। चाकुलिया स्थित भातकुंडा पंचायत की चियांबांधी में सोमवार की सुबह छह हाथियों का झुंड आ पहुंचा। गांव की रतनी सबर उस दौरान शौच के लिए निकली थी। तभी जंगली हाथियों से उसका सामना हो गया। जंगली हाथियों ने रत्नी सबर को पटक कर मार डाला। गांव में हाथी आने की सूचना मिलने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। काफी मश्शक्त के बाद हाथियों को खदेड़ा गया।
इस घटना के बाद गांव में आतंक का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी। इस दौरान वनपाल कल्याण महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला के शव को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से चाकुलिया पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के लिए घाटशिला भेज दिया।