पेरिस। स्थानापन्न सर्जियो कैमेलो के अतिरिक्त समय में किये गए दो गोल की बदौलत स्पेन ने शुक्रवार देर रात ओलंपिक पुरुष फुटबॉल फाइनल में फ्रांस को 5-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

तीन साल पहले टोक्यो में रजत पदक जीतने वाले स्पेन ने दूसरी बार ओलंपिक पुरुष फुटबॉल में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले स्पेन ने 1992 में बार्सिलोना में पेप गार्डियोला और लुइस एनरिक की टीम के साथ जीत हासिल की थी।

मैच में फ्रांस ने अच्छी शुरुआत की और मैच के 12वें मिनट में एंजो मिलोट ने गोल कर फ्रांस को बढ़त दिला दी। हालांकि 18वें और 26वें मिनट में फर्मिन लोपेज ने और 29वें मिनट में एलेक्स बेना ने फ्री-किक के जरिये गोल कर स्पेन की बढ़त 3-1 कर दी। स्पेन ने मध्यांतर तक अपनी बढ़त बरकरार रखी।

हालांकि मध्यांतर के बाद फ्रांस ने शानदार वापसी की और मैच के 80वें मिनट में मैगनेस अक्लिओचे और जीन-फिलिप माटेता ने वीएआर समीक्षा के बाद मिले स्टॉपेज-टाइम पेनल्टी को गोल में बदल कर फ्रांस को 3-3 से बराबरी दिला दी।।

इससे फाइनल अतिरिक्त समय में चला गया, जहां रेयो वैलेकानो के फॉरवर्ड कैमेलो ने दो गोल कर स्पेन को 5-3 से जीत दिला दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version