रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये। मुख्यमंत्री सोरेन ने खुद व्यक्तिगत रूप से हर व्यक्ति से मिल कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये। इस पहल से लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद वे संतुष्ट नजर आये। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार जन समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि मूलभूत और बुनियादी सुविधाएं हर गांव और घर तक पहुंचें। पिछले साढ़े चार वर्षों में जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ लागू किया गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आदिवासी, मूलवासी, गरीब, किसान, और मजदूर सहित सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि जनहित के कार्यों को जारी रखते हुए राज्य सरकार आमजन के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।