रांची। विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर फिर भड़ास निकाली है। सोशल मीडिया पर इसे साझा करते यह भी कहा है कि बन्ना हेमंत सोरेन सरकार की नाक कटाने पर लगे हैं। हेमंत सोरेन सरकार का लाड़ला मंत्री बताते कहा है कि वे उनकी नाक कटवाने पर उतारू हैं। सरयू ने कहा है कि कई दिन तक बुलडोजर लेकर गोदामों में उनके खिलाफ सबूत खोजा। फिर दूरबीन लेकर 11 फाइलों में मेरे समय की अनियमितताएं ढूंढीं। कुछ नहीं मिला तो एक फाईल पर ढाई पेज का नोट लिखा है कि विभाग मेरे विरूद्ध एफआइआर करे।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version