झारखंड एटीएस ने गुरुवार को केंद्रीय एजेंसियों की जानकारी के बाद अलकायदा से जुड़े संदिग्धों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की। एटीएस टीम ने एक साथ रांची, लोहरदगा और हजारीबाग के 16 ठिकानों पर छापेमारी कर आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक रांची में हुई छापेमारी में सरगना इश्तियाक को पकड़ने में कामयाबी मिली है। उधर, हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान फैजान अहमद के रूप में की गयी है। एटीएस की टीम ने दो लैपटॉप ,एक किताब, मोबाइल फोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजट्स भी जब्त किये हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे रांचा ले जाये गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version