रांची। सरायकेला खरसांवा जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला का एक आदेश इन दिनों राजस्व अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना है। आदेश की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि डीसी आॅफिस के राजस्व शाखा से जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि जिले के कोई भी राजस्व कर्मचारी राजस्व से संबंधित कार्य विभागीय निर्देश और नियमानुसार ही करें। इसके साथ ही डीसी आॅफिस से जारी किये गये आदेश में सख्त निर्देश दिया गया है कि जिले के राजस्व अधिकारी किसी भी परिस्थिति में किसी व्यक्ति के दबाव या मौखिक आदेश पर कार्य न करें। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जिले के राजस्व अधिकारियों को कौन मौखिक आदेश देता था और अचानक ऐसा आदेश क्यों जारी करना पड़ा। इस आदेश की कॉपी जिले के सभी अंचल अधिकारियों, अवर निबंधकों, भूमि सुधार उपसमाहर्ता और जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दे दी गयी है।