जमशेदपुर। सरयू राय ने मोहरदा पेयजल परियोजना फेज-2 की बैठक में कहा कि अफसर 2054 तक की आबादी को ध्यान में रख कर योजना बनायें। बैठक में तय हुआ कि मोहरदा पेयजल परियोजना फेज-2 के तहत पानी की दो टंकियां बनायी जायेंगी, ताकि लोगों को समय से गुणवत्तायुक्त पेयजलापूर्ति हो सके। पानी की एक टंकी भुवनेश्वरी मंदिर के समीप और दूसरी टंकी बिरसानगर स्थित जीएसआर पानी टंकी के समीप बनायी जायेगी। एक नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और नया इंटकवेल के निर्माण पर भी चर्चा हुई। बता दें कि जेएनएसी में संपन्न इस बैठक की अध्यक्षता सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति सरयू राय ने की। पानी टंकी बन जाने से 500 परिवारों के हजारों लोगों को नियमित जल मिलने लगेगा।
बैठक में विधायक सरयू राय ने कहा कि पानी टंकियों का शिलान्यास 27 अगस्त को कर दिया जाये, जिसे मान लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि दो पानी की टंकियों के निर्माण के साथ ही जितनी अन्य पानी की टंकियां हैं, उन सभी की मरम्मत की जायेगी। इतना ही नहीं, पानी टंकियों के चारों तरफ चहारदीवारी का भी निर्माण कराया जायेगा। सात किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछायी जायेगी। इन सभी कार्यों पर 8 करोड़ का खर्चा आयेगा। बैठक में बताया गया कि भुवनेश्वरी मंदिर के समीप जो पानी की टंकी बनेगी, उसकी क्षमता 2.4 लाख केएल होगी। दूसरी टंकी, जो बिरसानगर स्थित जीएसआर पानी टंकी के समीप बनायी जायेगी, उसकी क्षमता 1.2 लाख केएल होगी। उन्होंने कहा कि जुस्को और जेएनएसी को संयुक्त रूप से जल जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, ताकि लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया कि बैठक में बिरसानगर जोन नंबर आठ की मोची बस्ती, सुगना कॉलोनी, जोन नंबर तीन लालटांड़, बागुनहातु, बारीडीह, बागुननगर, मोहरदा, बिरसानगर दासपाड़ा, माछपाड़ा, डुंगरीऊपर आदि क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य अगले 15 दिनों में शुरू हो जायेगा।