रांची। राज्य में अभी बारिश का असर बरकरार रहेगा। आनेवाले दिनों में भी रुक -रुक कर बारिश का असर देखा जायेगा। वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची की मानें तो राज्य में आनेवाले 8 अगस्त तक बारिश का असर जारी रहेगा। इस दौरान छह और 7 अगस्त को राज्य के उत्तर पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 9 और 10 अगस्त को राज्य के कई स्थानों में बारिश की जानकारी दी गयी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में अभी मानसून का असर जारी रहेगा। 8 अगस्त तक राज्य के दक्षिण पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश के संकेत हैं। इसमें पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, पलामू, लातेहार, चतरा, गढ़वा जिले में बारिश की संभावना अधिक है। वहीं अन्य हिस्से में दिन में एक से दो बार भारी बारिश की संभावना है।
राजधानी रांची की बात करें तो आनेवाले 10अगस्त तक राजधानी के अधिकांश हिस्से में बादल छाये रहेंगे। इसमें कुछ हिस्से में धूप भी निकल सकती है। वहीं, दिन में एक से दो बार मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है।