वैश्विक मंच पर बांग्लादेश हिंसा को सख़्ती के साथ उठाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील
आजद सिपाही संवाददाता
रांची। पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि बांग्लादेश में व्यापक पैमाने पर घटी हिंसा की घटनाएं वास्तव में मानवता के सिर पर कलंक है। इसके साथ-साथ यह केंद्र सरकार की विदेश नीति पर वैसा धब्बा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सक्रियता और व्यावहारिक नीति से दूर कर सकते थे। श्री तिर्की ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि वे सभी वैश्विक मंचों के साथ ही विश्व समुदाय के बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति हुई हिंसा को सख़्ती के साथ उठायें और भारत में एकता तथा सामाजिक सौहार्द्र स्थापित करने के लिए व्यावहारिक स्तर पर तीव्रता के साथ कार्रवाई करें।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी परिस्थिति और परिवेश में सभी जातियों, समुदायों, धर्म और भाषा-भाषियों के बीच आपसी एकता, सौहार्द्र एवं परस्पर सहिष्णुता की भावना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बाद ही आर्थिक विकास और समाज कल्याण की बात मायने रखती है। श्री तिर्की ने कहा कि बिना किसी किंतु-परंतु के बांग्लादेश में हुई हिंसक वारदातों की वे कठोर निंदा करते हैं। जिस प्रकार वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति घटनाएं घटी हं,ै वह निंदनीय है। श्री तिर्की ने कहा कि बांग्लादेश की घटना से सभी केवल एक बात सीख सकते हैं कि आपसी सौहार्द्र को बढ़ाने और परस्पर मतभेद को दूर करने के साथ ही फिरकापरस्त ताकतों से दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सांप्रदायिक सद्भाव की पक्षधर रही है। आज के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने वैसे किसी भी स्वार्थ को तिलांजलि दें, जिससे आपसी सद्भाव और सहिष्णुता को खतरा हो।