रांची। तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पौंड में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खदान से बाहर निकाला। मृतक की पहचान पायल सिंह के रूप में की गई है। वह ब्रिजफोर्ड स्कूल की कर्मचारी थी।
ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।