रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के एनएच 75 हाइवे स्थित मुरगू नदी पर डायवर्सन को बनाने के काम में तेजी की गयी है, एनएचएआई के निर्देश पर संवेदक ने युद्धस्तर पर काम लगाया है. इंजीनियरों ने बताया कि शाम तक इस डायवर्सन को चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि भारी बारिश की वजह से शुक्रवार देर रात यह डायवर्सन बह गया था, जिसके बाद से रांची से मांडर सहित लोहरदगा, मेदिनीनगर, चतरा इत्यादि जाने का मुख्य संपर्क पथ का रास्ता टूट गया. दरअसल, भारी बारिश से नदी में जलस्तर बढ़ गया था और वह सड़क के उपर से बहने लगा जिस वजह से यह डायवर्सन बहा. इसके प्रशासन दूसरे मार्ग से वाहनों आवागमन तय किया है.

बता दें कि करीब 18 माह से वहां पर पुल बनाने का काम चल रह है, लेकिन जिस संवेदक को काम दिया गया है वह काफी धीमी गति से काम रहा है जिस वजह से पुल निर्माण अभी तक अधूरा है. डायवर्सन बहने की वजह से आसपास के ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क जाम कर दिया था. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची जिले के सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार संजैस सेठ व एनएचएआई की परियोजना निदेशक एकता कुमारी वहां की स्थिति का जायजा लिया था, जहां ग्रामीणों का काफी विरोध सहना पड़ा, मौके पर ही संवेदक को युद्धस्तर पर काम कराने का निर्देश दिया गया और अधूरे सड़क के साथ पुल निर्माण के काम में तेजी लाने को कहा गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version