जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित गुरैनी बाजार के मोड़ पर मंगलवार देररात रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में पांच यात्रियों की मौत और कई लोग घायल हो गए। इनमें सात गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एक को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को समुचित उपचार के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक रोडवेज बस वाराणसी से शाहगंज जा रही थी। बस गलत दिशा से चल रही थी और अचानक एक ट्रक से टकरा गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो पुरुष एक महिला और एक बच्चा शामिल है। उपचार के दौरान एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ।

पुलिस ने एक मृतक की पहचान देवी प्रसाद (32) पुत्र हरिहर प्रसाद निवासी पटईला खुटहन के रूप में की है। बाकी की शिनाख्त की जा रही है। घायलों में मनोज कुमार पुत्र रामचंद्र गुरैनी खेतासराय, देवी प्रसाद पुत्र हरिहर प्रसाद पुत्र हरिहर प्रसाद निवासी पटेल खुटहन सरस्वती पत्नी मनोज निवासी गुणी खेतासराय उषा देवी पत्नी हरिश्चंद्र निवासी अरोड़ा आजमगढ़ हरिश्चंद्र पुत्र स्व रामबचन शर्मा निवासी आजमगढ़ प्रदीप मिश्रा पुत्र श्रीनारायण मिश्रा निवासी खुटहन शाहगंज रविंद्र कुमार पुत्र विश्राम शाहगंज सरिता पत्नी रमेश निवासी मेहंदीपुर शाहगंज राज पुत्र मनोज निवासी गुरैनी खेतासराय विनोद सरोज पुत्र छोटेलाल निवासी खुटहन एत्मादपुर, भोले पुत्र सत्यनारायण निवासी मोतीहार बिहार चंदन पुत्र हरिश्चंद्र निवासी रुदौली सनी कुमार साहू पुत्र कमला प्रसाद साहू निवासी खेतासराय रामपाल पुत्र बलराज निवासी गोदना खेतासराय सुनो पुत्र रामपलट निवासी गोदना रविंद्र प्रसाद पुत्र बद्री प्रसाद निवासी गोदना अशोक साकेत पुत्र लाल चंद्र निवासी रीवा मध्य प्रदेश जीतू पुत्र छोटेलाल निवासी रीवा मध्य प्रदेश शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version