अररिया। मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज शाखा की ओर से सेवा कार्य के तहत आगामी 10 अगस्त से दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर गोरधन दास अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट फारबिसगंज तथा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,रांची के सहयोग से आयोजित होगा।मारवाड़ी युवा मंच के स्थानीय शाखा के अध्यक्ष गौरव जैन ने शनिवार को बताया कि इस शिविर में शारीरिक रूप से अक्षम ज़रूरतमंद व्यक्तियों को बिना किसी शुल्क के कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।साथ ही आवश्यकता अनुसार बैसाखी भी वितरित की जाएगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष आयोजित इस प्रकार के शिविर में 70 से अधिक लाभार्थियों को कृत्रिम अंग व बैसाखी उपलब्ध कराया गया था। उस शिविर की सफलता और जनसमर्थन को देखते हुए इस वर्ष भी इसका आयोजन और अधिक व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। यह आयोजन मंच की सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। इच्छुक लाभार्थी 7 अगस्त तक पंजीकरण के माध्यम से शिविर का लाभ उठा सकते हैं। पंजीकरण के लिए गौरव जैन और जयंत पांडिया को अधिकृत किया गया है। मौके पर मंच के स्थानीय शाखा के प्रतिनिधि गण मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version