बरवाडीह। पूरे प्रखंड क्षेत्र में गणेश चतुर्थी का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव से धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय, रेलवे कॉलोनी, बाजार, छिपादोहर समेत विभिन्न क्षेत्रों में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई।रेलवे कॉलोनी में डे परिवार द्वारा लगातार 15 वें वर्ष गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। भव्य पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पुजारी मृत्युंजय मिश्रा (बबलू) के द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई गई।

इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के साथ जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, सेवानिवृत्त वरीय अभियंता विवेकानंद बसु, ईसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष चंदन कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।तीन दिवसीय गणपति महोत्सव के पहले दिन पूजा-अर्चना, भंडारा और रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार की रात विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि शुक्रवार को पूरे विधि-विधान से प्रतिमा विसर्जन संपन्न होगा।इसी क्रम में रेलवे कॉलोनी में महिला समिति अध्यक्ष रेखा पाठक के नेतृत्व में भी गणपति पूजा का आयोजन हुआ। पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।महोत्सव में, बशु डे श्यामली डे मणिसंकर डे पायल डे संजय विवेकानंद बाशू अर्पिता बाशु भोला गोपाल उत्तम डॉली आदित्य तनुश्री गीता शिखा माहुली सुदीप सुनील धीरू शिल्पी मुनमुन कोयल बैस्वी उमा तीनि सुभाषीस सपना दास टिया शीताराम सरवान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

 

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version