लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गए यूपीटी20 लीग के 11वें मैच में गौर गोरखपुर लायंस ने लखनऊ फाल्कन्स को रोमांचक अंदाज़ में 7 विकेट से मात दी। टीम के हीरो रहे सिद्धार्थ यादव, जिन्होंने आख़िरी ओवर में गज़ब का तूफ़ान मचाते हुए मैच पूरी तरह पलट दिया।

183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस को आखिरी 6 गेंदों में 22 रन चाहिए थे। लग रहा था कि मुकाबला हाथ से निकल चुका है, लेकिन सिद्धार्थ यादव ने किशन कुमार सिंह के ओवर में 3 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए सिर्फ 5 गेंदों में टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी।

सिद्धार्थ ने केवल 45 गेंदों में नाबाद 88 रन की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उन्होंने अक्षदीप नाथ (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की।

इससे पहले पहले ध्रुव जुरेल (29) और आर्यन जुयाल तेज शुरुआत देने के बाद आउट हो गए। इसके बाद सिद्धार्थ और नाथ ने पारी को संभालते हुए टीम को मज़बूती दी। 15वें ओवर तक स्कोर 127/2 था, लेकिन फाल्कन्स के गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (4 ओवर, 16 रन) और विप्रज निगम (4 ओवर, 23 रन, 1 विकेट) ने दबाव बनाए रखा। आखिरी ओवर तक फाल्कन्स जीत के करीब थे, मगर सिद्धार्थ ने शानदार स्ट्रोकप्ले से सारा समीकरण बदल दिया।

फाल्कन्स की पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ फाल्कन्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 44 रन तक 4 विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद आराध्या यादव (68, 47 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) और कृतज्ञा सिंह (70, 38 गेंद, 7 छक्के, 4 चौके) ने पांचवें विकेट के लिए 123 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

गोरखपुर लायंस के लिए तीरथ सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा वासु वत्स ने भी 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

संक्षिप्त स्कोर-
लखनऊ फाल्कन्स: 182/8 (कृतज्ञा सिंह 70, आराध्या यादव 68; तीरथ 4/37, वासु 3/23)।

गोरखपुर लायंस: 183/3, 19.5 ओवर (सिद्धार्थ यादव 88*, अक्षदीप नाथ 32; निगम 1/23)।

मैन ऑफ द मैच: सिद्धार्थ यादव (88* रन, विजयी पारी)

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version