रांची। रांची के अरगोड़ा स्थित एक निजी अस्पताल प्रबंधन पर नवजात की मौत के बाद भी उसे कथित रूप से वेंटिलेटर पर रखने का आरोप लगा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को इस मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं। उपायुक्त के निर्देश पर एक विशेष जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को शामिल किया गया है।

उपायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर जांच में अस्पताल प्रबंधन या उससे संबंधित किसी व्यक्ति की लापरवाही सामने आती है अथवा किसी व्यक्ति के खिलाफ दोष सिद्ध होता है, तो उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version