रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को एटीआई में सत्ताधारी दलों की बैठक हुई। जिसमें सत्र के दौरान की रणनीति बनाई गई। बैठक में झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल हुए। सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत गठबंधन के सभी नेता एसआईआर का कड़ा विरोध करते दिखे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन के सभी दल एसआईआर का विरोध करेंगे। ओबीसी आरक्षण और सरना धर्म कोड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस पर कुंडली मारे बैठी है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर एसआईआर का विरोध किया जाएगा। 4 अगस्त को सभी सत्ताधारी दल इसके खिलाफ विरोध में कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने एसआईआर के विरोध के साथ-साथ लगातार बारिश से हुए नुकसान पर सरकार का पक्ष साझा किया। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से हुए जान-माल के नुकसान और फसल क्षति से जुड़े मुद्दों पर अलग से चर्चा की जाएगी। इसमें मुआवजा राहत को लेकर फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब हो कि पांच दिनों के विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज आज से हो रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही इसे लेकर रणनीति तैयार कर चुके हैं। इससे सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version