पूर्वी सिंहभूम। टेल्को थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक से पुत्र के साथ घर लौट रही एक महिला की जान चली गई। कार की तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। घटना टेल्को थाना क्षेत्र स्थित लेबर ब्यूरो के पास मंगलवार की देर शाम घटी, जब प्रकाशनगर निवासी 59 वर्षीय गुरमीत कौर अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थीं। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद गुरमीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। करीब दो घंटे तक चले इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। देर रात परिजनों ने टेल्को थाना में आरोपित चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही कार नंबर और चालक की पहचान कर ली जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version