थाईलैंड की पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया जिसके एक, दो नहीं बल्कि 11 पति हैं. खास बात तो ये है कि इस महिला ने ये तमाम शादियां सिर्फ दो साल के अंदर कर डालीं.
इतना ही नहीं पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने जिस भी शख्स से शादी की वो धोखे से उसका पैसा लेकर भाग गई. ऐसा उसने सभी 11 लड़कों के साथ किया. पुलिस के मुताबिक ये महिला फेसबुक पर अपनी हॉट तस्वीरें डालकर मर्दों को जाल में फंसाती थी. फिर कुछ समय बाद उन्हें शादी करने के लिए राजी कर लेती थी. शादी के कुछ ही समय बाद महिला किसी न किसी बहाने अपने मां-बाप के घर जाने की बात कहकर फरार हो जाती.
दरअसल थाईलैंड के कानून के अनुसार शादी के बाद पति को दहेज की तरह कुछ रकम अपनी पत्नी के नाम करने होती है. बस इसी बात का फायदा इस महिला ने उठाया. वो ज्यादातर लड़कों को अपने परिवार के ‘फ्रूट बिजनेस’ में पार्टनर बनकर इनवेस्ट करने के लिए राजी कर लेती थी. शादी के बाद इसी बिजनेस में हाथ बटाने के लिए कुछ दिन घर जाने का बहाना बनाकर फरार हो जाती थी. पुलिस के मुताबिक इस पैंतरे के इस्तेमाल से महिला ने हर एक शख्स से करीब 12000-60000 रुपये लूटे.
पुलिस ने बताया कि ये लड़कों को जाल में फांसने में इतनी माहिर थी कि उसने सिर्फ अगस्त के महीने में ही चार बार शादी कर ली. महिला के इस फ्रॉड का पता तब चला जब उसके कुछ पतियों ने पुलिस में रिपोर्ट करवाई और घटना की जानकारी फेसबुक पर भी साझा की. खबर फैलते ही शादी के झांसे में फंसे बाकी पतियों ने भी पुलिस को अपनी आपबीती बताई. गुरुवार रात को पुलिस ने 32 वर्षीय इस महिला को एक शख्स के साथ गिरफ्तार किया जिसे भी वो अपना पति बता रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने 11 लोगों से लगभग एक लाख 80 हजार रुपये लूटे हैं. हालांकि पुलिस ने महिला पके खिलाफ आरोप पत्र दायर नहीं किया है और जांच जदारी है.
वहीं 11 लोगों से शादी करने वाली महिला का कहना है कि वो किसी शख्स को धोखा देना नहीं चाहती थी. उसने कहा कि इन सभी पुरुषों ने अपनी तरफ से उसके (महिला के) पारिवारिक बिजनेस में इनवेस्ट करने की इच्छी जताई थी.