लखनऊ: देशभर में जारी बाबाओं के कुकर्मों के खुलाशे और पुलिसिया कार्रवाई एक बाद अब बाबाओं ने भी अपना अस्थित्व बचाने को लेकर बड़ा प्रयास किया है। सन्यासी के भेष में छुपे फर्जी बाबाओं के खिलाफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने कड़ा कदम उठाया है। इस कदम से फर्जी बाबाओं के चेहरे बेनकाब हो गये हैं।
बतादें कि देश के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने रविवार को बाबाओं के भेष में छुपे फर्जी बाबाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अखाड़ा परिषद् ने देश के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी कर सभी को आगाह किया है कि यह कोई महात्मा,साधू-संत या बाबा नहीं है। यह बाबा का चोला ओढ़े फर्जी बाबा हैं। इनसे सावधान रहने की जरुरत है।
अखाड़ा परिषद् द्वारा जारी लिस्ट
1-आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी,
2-गुरमीत राम रहीम,
3-सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां,
4-सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता,
5-ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा,
6-निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह,
7-इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी,
8-स्वामी असीमानंद,
9-ऊं नम: शिवाय बाबा,
10-नारायण साईं,
11-रामपाल,
12-आचार्य कुशमुनि
13-बृहस्पति गिरि
14-मलखान सिंह
रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा जारी लिस्ट में उन बाबाओं के नाम है जो रेप, मर्डर, धोखाधड़ी सहित कई आरोपों में नामजद हैं।
क्या है अखाड़ा परिषद्
बतादें कि देश के सभी साधू-संतों का एक अखाड़ा है। इसमें देश के 13 अखाड़े शामिल हैं। अभी नरेश गिरी महाराज इस अखाड़े के अध्यक्ष हैं। यह अखाड़ा बाबाओं और साधुसंतो की समस्याओं से लेकर समय समय पर कई तरह के निर्देश जारी करता रहता है। वहीँ रविवार को अखाड़ा परिषद द्वारा जारी फर्जी बाबाओं की सूची सरकार को सौंपी जाएगी। मालूम हो कि हाल ही में देश में कई फर्जी बाबाओं का नकाब उतरा है। ऐसे में लोगों का साधू-संतो और आस्था से विश्वास उठ रहा है। यह भारत की संस्कृति और महात्माओं के लिए चिंता का विषय है। इसी कारण अखाड़ा परिषद् ने 14 फजी बाबाओं का लिस्ट जारी की है।