मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रीमंडल विस्तार के बाद एनडीए को ‘मृतप्राय’ बता चुकी शिवसेना ने बीजेपी पर एक बार फिर से हमला बोला है. बता दें कि इससे पहले जहां शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि नडीए मृतप्राय है. यह सिर्फ गठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक तक सीमित है वहीं अब शिवसेना के मुखपत्र सामना के माध्यम से यह कहा गया है कि लोग अब भी ‘अच्छे दिन’ का इंतजार कर रहे हैं. सामना ने यह भी लिखा गया है, “मोदी सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं लेकिन मंत्रालय में अब भी प्रयोग हो रहे हैं.”
हालांकि शिवसेना ने कैबिनेट विस्तारको बीजेपी का अंदुरनी मामला बताया है. लेकीन यह भी कहा है, “हम चुप नहीं रह सकते क्योंकि इसका संबंध राष्ट्र सुरक्षा और देश के विकास से है.” इसके साथ ही मोदी कैबिनेट में शामिल किये गए नए मंत्रियों के बारे में भी लिखा गया है. जिसमें यह कहा गया है, “हम चुप नहीं रह सकते क्योंकि इसका संबंध राष्ट्र सुरक्षा और देश के विकास से है.”
सामना में नोटबंदी को भी फेल साबित किया गया है. सामना ने लिखा, “नोटबंदी पूरी तरह असफल हो गई. मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है. खाना, कपड़ा और मकान की मूल समस्याएं अब भी सामने हैं. मुंबई जैसे शहर में विश्वविद्यालयों में अराजकता होने के कारण देर से आने वाले परिणामों को लेकर छात्रों के बीच उलझन है.” इसके साथ ही सामना ने यह पूछा है, “बिहार, असम, ओडिशा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य बाढ़ से उजड़ गए हैं और सरकारी अस्पतालों में होने वाले मौतें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. कौन से मंत्रालय ने कौन सी समस्या सुलझाई है?”
यह भी पढ़ें:
कैबिनेट विस्तार में शिवसेना को लगे झटके के बीच सांसद संजय राउत ने किया यह ऐलान!
फिर हो सकता है मोदी कैबिनेट में बदलाव, इन दलों के नेताओं को बनाया जा सकता है..!
बीजेपी के साथ सरकार में शामिल इस पार्टी के नेता का ऐलान, सरकार का करेंगे फंडाफोड़.!