रांची। पाकुड़ में 17 जुलाई को मुस्कान होटल के समीप सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर जानलेवा हमले में पुलिस-प्रशासन को क्लीन चिट मिल गयी है। संथाल परगना प्रमंडल दुमका के आयुक्त और डीआइजी दुमका की संयुक्त रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। सरकार और पुलिस मुख्यालय को संयुक्त रिपोर्ट मिली है, जिसकी समीक्षा की जा रही है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि स्वामी अग्निवेश से मारपीट, गाली-गलौज और काला झंडा दिखाने के मामले में किसी एक पार्टी विशेष के लोग ही शामिल नहीं थे, बल्कि विभिन्न दलों के अज्ञात लोग थे, जिनकी पहचान की जा रही है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। रिपोर्ट यह बता रही है कि स्वामी अग्निवेश के कार्यक्रम के आयोजक ने उनके मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी थी। यही कारण है कि पुलिस अलर्ट नहीं थी, जिसके चलते हमलावर स्वामी अग्निवेश तक पहुंच गये। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे और उनका इलाज कराने से लेकर मामले की छानबीन करने तक में जुट गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version