कोडरमा/चाईबासा। झारखंड के मेडिकल नक्शे पर अब कोडरमा और चाईबासा भी जुड़ जायेंगे। प्रधानमंत्री रविवार को इन दोनों शहरों में मेडिकल कॉलेजों की आॅनलाइन आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। इसे लेकर दोनों ही शहरों के लोगों में खासा उत्साह है। दोनों ही मेडिकल कॉलेजों के शिलान्यास की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी तैयारी में पूरे उत्साह के साथ जुटा है।
कोडरमा है तैयार
कोडरमा में रविवार को होनेवाले मेडिकल कॉलेज के आॅनलाइन शिलान्यास को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। करमा मैदान में बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। यहां लगभग 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यहां कार्यक्रम में प्रदेश की शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के अलावा सांसद डॉ रवींद्र राय और जिला के अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग द्वारा करमा केंद्रीय अस्पताल के भवन और भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री यहां बननेवाले मेडिकल कॉलेज का आॅनलाइन शिलान्यास करेंगे। इधर आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने वहां का जायजा लिया, जबकि डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी समेत अन्य अधिकारी आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।
उधर चाईबासा में भी तैयारियां जोरो पर हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद लक्ष्मण गिलुआ तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को भी डीसी अरवा राजकमल और एसपी समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। यहां भी एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। यहां के लोगों में मेडिकल कॉलेज को लेकर खासा उत्साह है। उनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज खुलने से कॉलेज के साथ-साथ एक स्तरीय अस्पताल यहां हो जायेगा। इलाज के लिए लोगों को रांची और जमश्ेदपुर नहीं जाना पड़ेगा।