जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर के बाहरी इलाके में एयरफोर्स का विमान मिग 27 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना मंगलवार सुबह की है। खबर के मुताबिक एयरफोर्स का लड़ाकू विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। हादसे में पायलट सुरक्षित है। मंगलवार सुबह जोधपुर के देवलिया गांव के पास रूटीन मिशन के दौरान लड़ाकू विमान मिग 27 क्रैश हो गया। तेज धमाके के साथ लड़ाकू विमान जमीन पर गिरा और जलकर खाक हो गया। मौके पर सेना के जवान भी पहुंच चुके हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस हादसे में पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। वायुसेना ने क्रैश की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश दिया है। हालांकि इन दिनों मिग विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की कई खबर आ रही हैं। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version