नई दिल्ली। आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने सैनिकों के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। राजधानी में ‘सोशल मीडिया और आर्म्ड फोर्सेज’ विषय पर बोलते हुए मंगलवार को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल रावत ने कहा, ‘हमें सुझाव मिले हैं कि हमें अपने सैनिकों को सलाह देनी चाहिए कि वे सोशल मीडिया से दूर रहें।’ आर्मी चीफ ने सवाल पूछने के अंदाज में कहा कि क्या आप किसी सैनिक को स्मार्टफोन रखने से मना कर सकते हैं?
उन्होंने कहा, ‘अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से नहीं रोक सकते हैं तो बेहतर होगा कि इसकी अनुमति दे दी जाए, लेकिन अनुशासन लागू करना भी महत्वपूर्ण है।’ जनरल रावत ने कहा कि आज के समय में जंग की रणनीति के लिहाज से इन्फो वॉरफेअर महत्वपूर्ण है और इसके तहत हमने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में बात करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें अपने फायदे के लिए AI का इस्तेमाल करना है तो सोशल मीडिया से जुड़ना होगा क्योंकि बहुत कुछ जो हम AI से पाना चाहते हैं, वह सोशल मीडिया के जरिए मिलेगा। जनरल रावत ने कहा कि सोशल मीडिया का दौर रहने वाला है, सैनिक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे। हालांकि हमारे विरोधी सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोवैज्ञानिक जंग और छल के लिए करेंगे। हमें अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करना है।