श्रीनगर। 29 सितंबर को पूरा देश सर्जिकल स्ट्राइक- 2016 की दूसरी वर्षगांठ मनाएगी। लेकिन इस स्ट्राइक के हीरो रह चुके लांस नायक संदीप सिंह इसे नहीं मना पाएंगे, क्योंकि सोमवार को कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में हुई मुठभेड़ में संदीप सिंह शहीद हो गये। देश के लिये अपनी जान गंवाने वाला यह जवान किसी हीरो से कम नहीं था। बता दें, संदीप सिंह दो साल पहले 29 सितंबर 2016 को हुए सर्जिकल स्ट्राइक में पैरा कमांडो के दल में भी शामिल थे।
संदीप गुरदासपुर जिले के घुम्मणकलां के गांव कोटला खुर्द के रहने वाले थे. वह साल 2007 में सेना में भर्ती हुए थे। संदीप अपने पीछे पत्नी और पांच साल के बेटे को छोड़ गये हैं। दरअसल, सोमवार को संदीप सिंह 4 पैरा कमांडो टीम के साथ तंगधार सेक्टेर के गगाधारी नार इलाके में सर्च ऑपरेशन का नेतृत्वं कर रहे थे. तभी उन्हें वहां कुछ संदिग्ध गतिवधि नजर आई जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ आगे बढ़े। उसी समय आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसका संदीप और उनके साथियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया. लेकिन इस दौरान संदीप भी घायल हो गये और अचानक से एक गोली उनके सिर में जा लगी. घायल संदीप को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।