जमशेदपुर। झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने संबंधित विभाग और टाटा स्टील से भी सवाल पूछे हैं। गुरुवार को जमशेदपुर में प्रेसवार्ता में उन्होंने दावा किया कि जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र का विभाग मुआयना कर ले और देख ले कि ओडीएफ जमीनी स्तर पर हो पाया या नहीं। मंत्री ने कहा है कि सरकार को होर्डिंग से धरातल पर उतरकर देखना होगा। सिर्फ झूठे दावों से जनता को भ्रमित करने से बचना होगा। सरयू राय ने जानना चाहा कि अगर उनका क्षेत्र ओडीएफ हुआ है, तब ऐसे कितने शौचालय बने हैं, जिनमें ताला नहीं लगा है। उन्होंने जानना चाहा कि जिन घरों में पानी मिलना चाहिए, वहां पानी है या नहीं और जिन लोगों को घर में शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये देना है, उनमें से कितनों को पहली किस्त देने के बाद दूसरी किस्त नहीं दी जा सकी है। कितने लोग अभी भी ऐेसे हैं, जिनके यहां शौचालय बनाने का आवेदन हमारे यहां पड़ा हुआ है। मंत्री ने कहा कि इन सभी का समाधान करना आवश्यक है। केवल ओडीएफ घोषित कर दिये जाने मात्र से ही ये सुविधाएं लोगों तक नहीं पहुंच पायेंगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं को जमीन पर उतारने का दायित्व हमारा है।