नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज एक दिवसीय प्रवास पर राजस्थान में रहेंगे जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भाजपा के मीडिया प्रकोष्ट के प्रमुख अनिल बलूनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शाह आज सुबह जयपुर पहुंचेंगे जहां से वे मोती डूंगरी जाएंगे और वहां गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। भाजपा अध्यक्ष इसके बाद सूरज मैदान, राजापार्क (जयपुर) में जयपुर शहर, जयपुर देहात, दौसा और अलवर संभाग की कुल 35 विधानसभा क्षेत्रों के 1314 शक्ति केन्द्रों से आए शक्ति केंद्र संयोजकों, पार्टी पदाधिकारियों, विस्तारकों, कार्यसमिति सदस्यों, वर्तमान एवं पूर्व जन-प्रतिनिधियों, मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
दोपहर बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित शहरी जन-प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सूरज मैदान, राजापार्क में प्रदेश सहकारिता जन-प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाह शाम में बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेंगे जहां वे कई विषयों पर भाजपा के दृष्टिकोण को रखेंगे।