नयी दिल्ल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने आज गांवों में काम करने वाले लाखों आशा और आंगनबाड़ी के साथ ANM कार्यकर्ताओं से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके योगदान बेहद अहम है, मिशन इंद्रधनुष आपकी वजह से ही आगे बढ़ा।

पीएम ने कहा कि 24 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को मेरा नमन। आप लोगों ने डाक्टर से अधिक जिंदगी बचाई। मैं देश के उन हजारों-लाखों डॉक्टरों का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जो बिना कोई फीस लिए, गर्भवती महिलाओं की जांच कर रहे हैं। बता दें कि पीएम पहले भी नमो ऐप के जरिए उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया समेत कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर चुके हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने वहां के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए ही बात की थी।

मोदी ने 17 जून 2017 को नमो ऐप लॉन्च किया था। शुरुआत में सबको लगा कि इस ऐप से सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं की जानकारी या प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी ली जा सकती है। साथ ही इस ऐप के जरिए पीएम मोदी को सीधे संदेश भी दिया जा सकता है और सरकार के कामकाज के बारे में फीडबैक भी, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पीएम मोदी इस ऐप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम लोगों से सीधे संवाद भी कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version