रांची। विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के शाहबाज नदीम ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। नदीम ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में 10 रन देकर 8 विकेट लेकर लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। बता दें कि पिछला रिकॉर्ड राहुल सांघवी के नाम था, जिन्होंने 15 रन देकर 8 विकेट लिए थे। राजस्थान के दिए 74 रन के लक्ष्य के झारखंड ने 213 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर हासिल कर लिया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन झारखंड के स्पिनर शाहबाज का जादू देखने को मिला और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 8 विकेट लिए।
नदीम ने करीब 21 साल पहले बने राहुल सांघवी के रिकॉर्ड को तोड़ा। दिल्ली के राहुल ने 1997 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 15 रन देकर 8 विकेट लिया था।
झारखंड के गेंदबाजों की लिस्ट
Varun Aaron 4 0 15 0 3.75
Rahul Shukla 4 0 15 0 3.75
Anand Singh 1 0 2 0 2.00
Shahbaz Nadeem 10 4 10 81.00
Anukul Roy 7.3 1 23 2 3.07
Utkarsh Singh 2 0 6 0 3.00