हैदराबाद। जगतियाल जिले में मंगलवार को राज्य परिवहन निगम की बस खाई में गिर गई। हादसे में 52 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हैं।
पुलिस ने बताया कि बस कोंडागट्टू की पहाड़ियों पर स्थित आंजनेय स्वामी मंदिर से लौट रही थी। ये जगह हैदराबाद से करीब 190 किलोमीटर दूर है। कोंडागट्टू घाट पर बस खाई में गिर गई। इसमें 60 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि एक स्पीड ब्रेकर के आने पर ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत नाजुक है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version