धनबाद। जिले के झरिया स्थित ऊपर कुल्ही में मुहर्रम की नवमी को प्रदर्शन कर लौट रहे दो टोलियां आपस में भिड़ गई। इस दौरान दोनों टोलियों के बीच जमकर पथराव और मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार सोलह आना की टोली और ऊपर कुल्ली के जान निसार की टोली खेल का प्रदर्शन कर लौट रहे थे। तभी लालटेन शाह बाबा मजार के पास किसी बात को लेकर बकझक होने लगी। इस दौरान देखते ही देखते दोनों दलों के लोग आपस में भिड़ गए।

इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी। हथियार भी खूब चमकाए गए। इतना ही नहीं आग के छोटे गोले भी इस फेंके गए। इस घटना में सोलह आने की टोली के तवरेज समेत तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने मामले को शांत कराया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version