मुंबई: विदेशी दौरे पर भारतीय क्रिकेटरों को मिलने वाले दैनिक भत्ते में बड़ा इजाफा करने का फैसला किया गया है। प्रशासकों की समिति (सीओए) ने खिलाड़ियों को विदेशी दौरे पर मिलने वाले दैनिक भत्ते को दोगुना करने का फैसला किया है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को भारत में ही होने वाली अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मिलने वाले भत्ते में भी इजाफा किया गया है।

दिल्ली में सीईओ की हुई हालिया बैठक में होम सीरीज में मिलने वाले भत्ते पर नजरिया साफ किया। पहले यहां भारतीय खिलाड़ियों को रोजाना 100 डॉलर की कीमत के बराबर भारतीय रुपये में भुगतान किया जाता था। अमेरिकी डॉलर की कीमत में रोज होने वाले उतार-चढ़ाव को देखते हुए खिलाड़ियों को रोजाना 7500 भारतीय रुपये देने का फैसला किया गया है। इस पर डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में होने वाले बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा।

जहां तक विदेशी दौरों की बात है अभी तक खिलाड़ियों को रोजाना 125 डॉलर दिए जाते थे जबकि अब 250 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। यह खर्चा बिजनस क्लास की यात्रा, रहने और लॉन्ड्री पर होने वाले खर्च से अलग है। इन सबका ध्यान बीसीसीआई रखता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version