ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में सब कुछ अच्छा है और वहां लोग अब विकास की बात करते हैं। न्यू इंडिया का निर्माण कर रहे हैं। खचाखच भरे ऐतिहासिक एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत में सब कुछ बदल गया है। अच्छी सड़कें बन गयी हैं, लोगों का जीवन स्तर कई गुना ऊपर उठ गया है, टैक्स प्रशासन बेहद लचीला और सुविधाजनक हो गया है। भारत के शत-प्रतिशत लोगों के पास अगले पांच साल में बैंक खाता हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आज भारत ने भ्रष्टाचार और लालफीताशाही को फेयरवेल दे दिया है। कश्मीर से धारा 370 को हटाये जाने की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि भारत अब हकीकत में एक हो गया है। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को भी वे सभी अधिकार मिल गये हैं, जो भारत के दूसरे लोगों को हासिल हैं। भारत ने 70 साल से चल रही इस व्यवस्था को भी फेयरवेल दे दिया है। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि धारा 370 हटाये जाने से वैसे लोगों को दिक्कत हो रही है, जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा है। वे आतंक को पालते-पोसते हैं। अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/09 हो, इसके साजिशकर्ता कहां हैं, यह पूरी दुनिया जानती है। अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाये।
ह्यूस्टन। अमेरिकी राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत के साथ मिल कर इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे। ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि इस्लामिक आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बगैर उसे कड़े शब्दों में चेतावनी दी। ट्रंप ने कहा, हम कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से निर्दोष लोगों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ट्रंप ने अपने भाषण में सीमा सुरक्षा का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि हम दोनों ही देशों के लिए अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है।
ट्रंप ने कहा, आज मुझे अपने विश्वसनीय दोस्त से मिलकर अच्छा लग रहा है। उनके साथ यहां मौजूद होने का सौभाग्य मिला। कुछ महीने पहले दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने पीएम मोदी को चुना। ट्रंप ने कहा, भारत के लोगों को अमेरिका में होना सौभाग्य की बात है। मैंने कहा था कि ह्वाइट हाउस में भारत एक विश्वसनीय दोस्त है। मैं यह बात भी कह सकता हूं कि आपको भी डोनाल्ड ट्रंप से अच्छा दोस्त नहीं मिलेगा। पीएम मोदी यह बात जानते हैं। दोनों देशों के संविधान तीन शब्दों से शुरू होते हैं वी द पीपल। पीएम मोदी के नेतृत्व में लोग उभरता हुआ भारत देख रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में भारत 30 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल पाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version