भद्रवाह । भद्रवाह के कोटली इलाके में सीआरपीएफ के एक जवान ने बुधवार को सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीआरपीएफ के अनुसार मृतक जवान की पहचान एएसआई अमरीत भारद्वाज (52) निवासी नौगाम असाम के रूप में हुई है। वह 33वीं बटालियन हेड क्वाटर कोटली से रात ड्यूटी खत्म कर बुधवार की सुबह अपने कमरे में आराम करने पहुंचा था। इस दौरान अमरीत ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही दूसरे जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जवान को गंभीर हालत में उठाया और सैन्य अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने अमरीज को मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version